उत्तराखंड (Light Crises In Uttarakhand) में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली कटौती भी लोगों को परेशान कर रही है। देहरादून के सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द और बंजारा वाला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। जिसको लेकर सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की कटौती हो रही है।
सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव ने बताया कि बुधवार को सुबह 8:00 बजे से बिजली की कटौती शुरू की गई जो दोपहर 3:30 बजे तक रही। जब इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों का कहना है कि 132 केवी बिजली घर में खराबी और रोस्टर के कारण बिजली कटौती की जा रही है।
दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहा किशननगर वार्ड | Light Crises In Uttarakhand
सचिव गजेंद्र भंडारी का कहना है कि एक तो गर्मी अपनी चरम पर है वहीं दूसरी ओर विभाग के द्वारा लगातार बिजली की कटौती लंबे समय तक की जा रही है। क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ लोग अधिक मात्रा में है, जो अक्सर बीमार रहते हैं। उनको ज्यादा देर बिजली की कटौती होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Light Crises In Uttarakhand
बिजली कटौती के साथ ही उत्तराखंड वासियों को जल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें की किशननगर में पिछले दो दिनों से इलाके में पेयजल समस्या हो रही है। बुधवार को कॉलोनी के लोगों को पानी मिलना मुश्किल हो गया था। जल संस्थान के अफसर से पूछा तो उनका कहना था कि बिजली के लो वोल्टेज के कारण पानी के बड़े टैंकों में पानी भरा नहीं जा सका, जिसके कारण पेयजल की समस्या हो रही है। उनका कहना है की विद्युत आपूर्ति होने के बाद पेयजल समस्या भी खत्म हो जाएगी। Light Crises In Uttarakhand
यह भी पढ़े |
शुरू होने जा रहा बिजली शट्डाउन, 10 मई तक कई इलाकों में बाधित होगी पेयजल और विद्युत सेवाएं