चार धाम यात्रा (Railway Security) को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सोप जारी किया है। डीजीपी ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए राज्य के 36 रेलवे स्टेशन है जिन पर करीब हर दिन 172 रेल गाड़ियों का संचालन किया जाता है।
रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा | Railway Security
पुलिस महानिदेशक के द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर समय-समय परमानेंट ड्रिल कराई जाए रेलवे स्टेशनों पर किसी भी घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांस टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर तुरंत पहुंचे कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने चाहिए। कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ, रेलवे, जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग के साथ समन्वय बनाया जाए। Railway Security
डीजीपी ने दिए निर्देश | Railway Security
डीजीपी के निर्देशों के बाद पीए सिस्टम के द्वारा यात्रियों को झूठी खबरों से आगाह किया जा रहा है। किसी भी घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार देने और गंभीर घायलों को तुरंत नजदीक अस्पताल पहुंच जाने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि घटना और घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी की जाए। Railway Security