Buddha Poornima 2024: हरिद्वार गंगा घाट पर स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस द्वारा यातायात प्लान लागू

उत्तराखंड में आज बुद्ध पूर्णिमा के उत्सव पर स्नान के लिए हरिद्वार गंगा घाट (Buddha Poornima 2024) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं देखी जा रही है और इसी कारण यातायात प्लान भी लागू किया गया है।

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित (Buddha Poornima 2024)

उत्तराखंड पुलिस प्रशासन द्वारा लागू किया गया है कि बुधवार की रात 12:00 से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न होने तक यातायात प्लान का सभी को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि चंडी चौक से वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिव मूर्ति चौक से हर की पौड़ी और भीमगोडा बैरियर से हर की पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

जानिए दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से कैसे आएंगे वाहन (Buddha Poornima 2024)

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहनों नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से होकर हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे।
  • यातायात का दबाव बढ़ने पर गुरूकुल कांगड़ी से सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा से भेजते हुए बुढ़ीमाता, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंगलौर से नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा।
  • वाहनों का दबाव बढने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। पंजाब-हरियाणा से सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए, नगला इमरती, कोर कालेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से होकर अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में भेजे जाएंगे। दबाव बढ़ने पर सभी वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
ये भी पढ़े:  Sensex Update: लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर सेंसेक्स में 6,000 अंक से अधिक की गिरावट, इंडिया गठबंधन में अब तक 200 सीट की बढ़त

जानिए छोटे वाहनों की व्यवस्था (Buddha Poornima 2024)

नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक से दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे।

  • दबाव बढने पर सभी वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
  • देहरादून/ऋषिकेश से से आने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • सिडकुल/शिवालिक नगर से आने वाले वाहन शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में आएंगे।
  • दिल्ली की तरफ से आने वाली पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
  • नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहनों/बसों को रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में भेजा जा रहा।
  • नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले हल्के वाहनों/बसों को 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज हाईवे, चंडीघाट चौक अंडर पास से यू.टर्न लेकर देहरादून को भेजे जा रहे।
  • नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले हल्के वाहन 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज हाईवे पर बाएं होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जा रहे।
  • नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुए जा सकेंगे। मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुए आ सकेंगे। Buddha Poornima 2024

यातायात बढ़ने पर ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा होंगे डायवर्ट (Buddha Poornima 2024)

  • देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।
  • ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।
  • कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे।
  • भेल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे।
  • हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्वकेश्वर तिराहे से वापस जाएंगे। Buddha Poornima 2024
ये भी पढ़े:  Uttarakhand Universities In UGC Default List : डिफॉल्ट सूची में शामिल हुए 6 विश्वविद्यालय, जाने यूजीसी क्या ले सकती है एक्शन

यह भी पढ़ें

सुबह 5:30 श्रद्धालुओं से भरी बस बनी हादसे का शिकार, बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.