चार धाम यात्रा (CM Dhami Virtual Meeting) की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की बैठक में सीएम धामी ने सभी विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर चार धाम यात्रा के सुगम संचालन की जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वर्चुअल माध्यम से बैठक में सीएम धामी ने चार धाम यात्रा के निरंतर मॉनिटरिंग के लिए एक्स आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी गठन के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की यात्रा मार्गों पर शासन के उच्च अधिकारी और पुलिस के आईजी स्तर के अधिकारी निरंतर फील्ड में रहे। CM Dhami Virtual Meeting
चार धाम यात्रा के साथ ही मॉनसून की तैयारियों का लिया जायजा | CM Dhami Virtual Meeting
अगर श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के धामों में पहुंच रहे हैं, तो इसके लिए अब संबंधित अधिकारियों को जवाब देगी तय करनी होगी। मंदिरों में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक समान समय दिया जाए। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन और दर्शन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने चार धाम यात्रा के साथ ही आगामी मानसून को लेकर तैयारियां का भी जायजा लिया सीएम धामी ने बैठक में कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान आगामी मानसून सीजन को लेकर भी सभी तैयारियां समय से पूरी की जाए। बरसात के दौरान चार धाम यात्रा में होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार हो ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। CM Dhami Virtual Meeting