Gov. Job Alert : बेसिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होंगे 3600 पदों पर आवेदन, पुराने अभ्यार्थियों को मिलेगी छूट

उत्तराखंड (Gov. Job Alert) में जल्द ही शिक्षा विभाग में लगभग 3600 खाली पदों पर भर्ती होने जा रही है, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को जनपद द्वारा विज्ञप्ति जारी करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। बेसिक शिक्षकों को नई भर्ती में ऐसे डीएलएड और योग्यता धारी अभ्यर्थियों को आवेदन में छूट दी जाएगी जिन्होंने पूर्व में जारी विज्ञप्ति के लिए आवेदन दिया था।

रिक्त पदों पर जल्दी शुरू होने जा रही भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिक स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्यरत है। राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार ने प्रत्येक प्राथमिक स्कूलों में सभी संसाधन मुहैया कराने के साथ ही प्राथमिक शिक्षकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। Gov. Job Alert

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा विभाग में राज्य में लागू आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग से बेसिक शिक्षकों के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर आयोग ने अपनी स्वीकृति दे दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा की राज्य में बेसिक शिक्षकों के लगभग 3600 पद खाली पड़े हैं जिन पर जनपदवार जल्द भर्ती विज्ञापन जारी करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

जल्द शुरू की जाएगी भर्ती प्रक्रिया | Gov. Job Alert

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। ताकि प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। डा. रावत ने बताया कि राज्य में बेसिक शिक्षकों की भर्ती उत्तराखंड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप की जायेगी। नये प्राविधानों के तहत डीएलएड व डीएड योग्यताधारी अभ्यर्थी ही बेसिक शिक्षक पद के लिए अर्ह होंगे।

ये भी पढ़े:  Railway Security : रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, डीजीपी ने दिए निर्देश, अफवाहों पर भी लगेगी लगाम

पुराने अभ्यर्थियों को मिलेगी पुनः आवेदन करने में छूट | Gov. Job Alert

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2020 एवं 2021 में सहायक अध्यापक प्राथमिक के अवशेष रह गए रिक्त पदों को नई भर्ती में शामिल किया गया है। ऐसे में जिन डीएलएड व डीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने पूर्व की इन विज्ञप्तियों के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की गई।

ऐसे अभ्यर्थियों को नई विज्ञप्ति में पुनः आवेदन करने में छूट प्रदान की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को पूर्व में किए गए आवेदन के आधार पर नई भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं। Gov. Job Alert

यह भी पढ़े |

 बीआरसी और सीआरसी के 955 पदों पर शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया, धन सिंह रावत ने किया ऐलान, स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.