उत्तराखंड (Fire In kainchi Dham Forest) में बढ़ती गर्मी के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटना ऑन में भी इजाफा लगातार देखा जा रहा है जंगलों के आगे एक बार फिर से विकराल रूप लेने लगी है। मंगलवार को शाम करीब 4:00 बजे भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची धाम मंदिर से रातीघाट मार्ग की ओर हरतपा से लगी नाप भूमि के जंगलों में अचानक आग लग गई।
बढ़ते तापमान के साथ ही तेज़ हवाई चलने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। तेज़ हवाओं के कारण आग मंदिर की ओर पहाड़ी पर स्थित आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ गई। ग्रामीणों ने आग को बढ़ता देख इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायत में लग गई। आपको बता दें कि 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
समय पर आग पर पा लिया गया काबू | Fire In kainchi Dham Forest
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना आग जितनी तेजी से फैल रही थी वो कुछ ही समय में कैंची मंदिर की ओर पहुंच सकती थी। वन बीट अधिकारी प्रेम के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बाद नाप भूमि पर आग लगने की जानकारी उन्हें मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि जहां आग लगी थी वो जगह कैंची मंदिर से दूर थी।
आग से मंदिर को नहीं पहुंचा कोई नुकसान | Fire In kainchi Dham Forest
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारण मंदिर की ओर कोई नुकसान नहीं हुआ है। निगलाट के ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया का कहना है कि आग और आग से उठे धुंए के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Fire In kainchi Dham Forest
यह भी पढ़े |
बायपास पर बनेगी टनल, 260 मी टनल बनने से होगा कैंची धाम का मार्ग आसान, सर्वे का कार्य हुआ पूरा |