Inner Line Permit For Kailash yatra : अब पिथौरागढ़ से भी मिल सकेंगे इनर लाइन परमिट, 1 दिन में हुआ 23 लोगो का मेडिकल

आदि कैलाश (Inner Line Permit For Kailash yatra) और ओम पर्वत की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। अब यात्रा पर जाने के लिए जरूरी इनर लाइन परमिट बनाने शुरू कर दिए गए हैं। जिला चिकित्सालय में सिंगल विंडो सिस्टम की सहायता से इनर लाइन परमिट बनाए जा रहे हैं इस बार धारचूला ही नहीं बल्कि पिथौरागढ़ में भी इनर लाइन परमिट बनाए जा रहे हैं।

ओम पर्वत और आदि कैलाश यात्रा के लिए पिथौरागढ़ जिले चिकित्सालय में सिंगल विंडो सिस्टम की सहायता से यात्रियों के लिए इनर लाइन परमिट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत पहले दिन ही 23 यात्रियों का मेडिकल किया गया। आपको बता दें कि पहले सिर्फ धारचूला से ही इंटर लाइन परमिट बनाए जाते थे लेकिन इस साल धारचूला के साथ ही पिथौरागढ़ से भी परमिट बनाए जा रहे हैं।

ऐसे मिलेगा इनर लाइन परमिट Inner Line Permit For Kailash yatra

आपको बता दें कि इनर लाइन परमिट बनाने के लिए यात्रियों को पहले जिला चिकित्सालय के कक्ष नंबर 28 और 29 से मेडिकल करवाना होगा। इसके बाद यात्रियों को अपना पुलिस वेरीफिकेशन करवाना होगा। जिसके बाद नोटरी करवाकर प्रक्रिया को पूरा करना होगाष जिसके बाद आपको इनर लाइन परमिट मिल जाएगा।

क्या होता है इनर लाइन परमिट ? Inner Line Permit For Kailash yatra

आपको बता दें कि इनर लाइन परमिट एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज़ है जिसे संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है।आदि कैलाश यात्रा और ओम पर्वत यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार इनर लाइन परमिट जारी करती है। इनर लाइन परमिट भारतीय नागरिकों को देश के अंदर किसी संरक्षित क्षेत्र में निश्चित अवधि के लिये यात्रा की अनुमति देता है। बता दें कि ये दस्तावेज भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित कुछ क्षेत्रों में आवाजाही को विनियमित करने के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है। इसे बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन, 1873 के आधार पर लागू किया गया था। Inner Line Permit For Kailash yatra

ये भी पढ़े:  विजिलेंस ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, 33 प्रतिशत दरोगा नाकाबिल, शासन के हाथ दरोगाओं के भविष्य | Daroga Bharti Ghotala Uttarakhand Update

यह भी पढ़े |

 यात्रियों के पहले समूह में 17 महिलाएं और 49 श्रद्धालु शामिल, आज सुबह काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.