लोकसभा (NDA Vs INDI Alliance) चुनाव को लेकर एनडीए और INDI गठबंधन के द्वारा अपने-अपने आंकड़े लगाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ एनडीए कह रही है इस बार 400 पार तो वहीं दूसरी तरफ INDI गठबंधन का दावा है कि वह इस बार 300 सीटों से ज्यादा हासिल करेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस वर्ष 542 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से 6 चरणों के चुनावों में 485 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है तो वही बची हुई 57 सीटों पर 7वें चरण में आज यानी एक जून, शनिवार को मतदान जारी है।
400 बनाम 300 पार की लड़ाई | NDA Vs INDI Alliance
इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े सवाल यह उठ रहे हैं कि भाजपा 272 सीट जीतेगी या पीछे रह जाएगी? विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलेगी या नहीं? लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 सीट से शुरू होता है। लेकिन एनडीए का दावा है कि इस वर्ष में लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 400 से ज्यादा सिम हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन का भी यह दावा है कि वह 300 सीट हासिल कर सत्ता में आएगी।
7 वें चरण के मतदान जारी | NDA Vs INDI Alliance
सातवें चरण में 8 राज्यों के 57 सीटों पर मतदान जारी है। आठ राज्यों में उत्तर प्रदेश (13 सीट), हिमाचल प्रदेश (4 सीट), बिहार (8 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीट), ओडिशा (6 सीट), झारखंड (3 सीट), पंजाब (13 सीट) और चंडीगढ़ में 1 सीट पर मतदान हो रहे है। आज 904 उमीदवार का भविष्य EVM में कैद हो जाएगा। आपको बता दें कि सभी आठ राज्यों में मतदान सुबह 7:00 से शुरू हो हुआ जो की शाम 6:00 बजे तक समाप्त हो जाएगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी सामने आएंगे सुबह 9:00 बजे तक सभी राज्यों में 11.31% मतदान हो चुका है।NDA Vs INDI Alliance
आपके अनुसार इस वर्ष NDA और INDI गठबंधन में से किसकी बनेगी सरकार, कौन रहेगा आंकड़ों के खेल में पीछे, कमेंट कर जरूर बताए।
यह भी पढ़ें |
बीजेपी के तर्ज पर निकल पड़ी है कांग्रेस, 2 सीट के युवा प्रत्याशियों ने चौंकाया