Exit Polls 2024 Update : NDA रचने जा रही इतिहास, एक्जिट पोल के अनुसार इस बार होगी 400 पार, जाने कैसा रहा चुनाव का प्रतिशत

पूरे देश (Exit Polls 2024 Update) में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में पूरा हुआ जिसमें पहले चरण में पूरे देश भर में 66.14% मतदान रिकॉर्ड किए गए तो वहीं दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ। तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई और मतदान घटकर 65 .68 प्रतिशत ही हुआ। तो वही मतदान के चौथे चरण में मतदान में फिर बढ़ोतरी देखी गई और मतदान 69.16 प्रतिशत हुए। पांचवे चरण में पूरे देश में मतदान प्रतिशत 62.20 प्रतिशत दर्ज किया गया। छठे चरण में मतदान का आंकड़ा 63.37 % ही रहा तो वही आखिरी चरण में यह आंकड़ा 58.34 प्रतिशत अंकI गया।

आपको बता दे की वर्ष 2024 में लोक सभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुए थे जो की सात चरणों में आयोजित कराए जाने के बाद 1 जून को समाप्त हुए।

  1. पहला चरण 19 अप्रैल 21 राज्य 102 चुनाव क्षेत्र
  2. दूसरा चरण 26 अप्रैल 13 राज्य 88 चुनाव क्षेत्र
  3. तीसरा चरण 07 मई 11 राज्य 94 चुनाव क्षेत्र
  4. चौथा चरण 13 मई 10 राज्य 96 चुनाव क्षेत्र
  5. पांचवा चरण 20 मई 8 राज्य 49 चुनाव क्षेत्र
  6. छठा चरण 25 मई 8 राज्य 58 चुनाव क्षेत्र
  7. सातवा चरण 1 जून 8 राज्य 67 चुनाव क्षेत्र

एक्जिट पोल आने के बाद टोल टैक्स में इजाफा | Exit Polls 2024 Update

3 जून को एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद NHAI ने देश भर में टोल टैक्स को 3 से 5% बढ़ा दिया है यह बदलाव 3 जून से लागू किया गया है। आपको बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले 3 जून को एग्जिट पोल जनता के सामने आया है जिसके अनुसार एनडीए कई सीटों से आगे नजर आ रही है।

ये भी पढ़े:  UKPSC Postponed Exam : आयोग की भर्ती हुई स्थगित, अगले आदेश में जारी होगी तारीक | UKPSC Postponed Exam

एक्जिट पोल के अनुसार इस बार होगी 400 पार | Exit Polls 2024 Update

शनिवार की शाम आए एग्जिट पोल के नतीजे के अनुसार एनडीए 543 सीटों में से 350 सिम हासिल कर जीत हासिल करने जा रही है। तीन एग्जिट पोल ने तो यह भी दावा किया है कि एनडीए 400 सीट हासिल कर इतिहास रच सकता है। Exit Polls 2024 Update

एक्जिट पोल से जीडी ताज़ा खबरों के लिए बने रहे theindiainsights के साथ

यह भी पढ़े |

2024 के एग्जिट पोल ने दी भाजपा को तीसरी बार क्लीन स्वीप, 350 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान

Lok Sabha Election 2024 Results: Easy Steps to Check on ECI Website

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.