उत्तराखंड में जल्द ही एक राज्य एक पंचायत चुनाव (Protest In Uttarakhand) को लेकर आंदोलन शुरू होने वाला है। राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने 24 जून से पूरे राज्य में आंदोलन का ऐलान किया है। संगठन के अनुसार पंचायतों के 2 सालों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजेंगे | Protest In Uttarakhand
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के संयोजक जगत मार्तोलिया ने बताया कि वार्ड सदस्य राम प्रधान क्षेत्र और जिला पंचायत के 70,000 निर्वाचित प्रतिनिधि आंदोलन में शामिल होंगे जो 89 ब्लॉक और 12 जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक सरकार के द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाएगी, और लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।
जगत मार्तोलिया ने बताया कि साल 2019 में पंचायत के चुनाव किए गए थे लेकिन कोविड आने की वजह से पंचायत प्रतिनिधि क्षेत्र में कोई काम नहीं कर पाए थे। उन्होंने संगठन की मांगों को बताते हुए कहा कि 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने के साथ हरिद्वार जिले के साथ ही सभी जिलों में पंचायती चुनाव कराए जाएं। Protest In Uttarakhand
24 जून से शुरू होगा आंदोलन | Protest In Uttarakhand
देश के अलग राज्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों ने अध्यादेश लाकर पंचायत का कार्यकाल बढ़ाया है राज्य में चुनाव आचार संहिता की वजह से वह पहले आंदोलन को स्थगित कर चुके हैं अब उत्तराखंड के 12 जिलों में आंदोलन को तेज करने के लिए रणनीति बना ली गई है जिसके चलते 24 जून से आंदोलन शुरू किया जाएगा। Protest In Uttarakhand
संगठन संयोजक ने इससे पहले ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी जिसमें हरिद्वार जिले को भी आंदोलन में सहयोग के लिए कहा गया था I बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवान, क्षेत्र प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दर्शन सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर मौजूद रहे थे। Protest In Uttarakhand
यह भी पढ़े |
सोनम वांगचुक ने 21 दिन बाद तोड़ा अनशन, लेकिन जारी रहेगी लड़ाई