उत्तराखंड राज्य के पांच जिलों में आज (Uttarakhand Weather Alert) तेज हवाएं और आंधी के साथ बारिश की संभावना है। देहरादून के मौसम में भी अचानक बदलाव देखा गया, सुबह तेज धूप खिलने के बाद दोपहर बाद अचानक काले बदल छा गए जिसके बाद हल्की बारिश हुई।
उत्तराखंड के इन जिलों में होगा बारिश का येलो अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert)
उत्तराखंड राज्य में 2 महीने से लगातार चल रही तेज धूप से अब बारिश पड़ने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। लोगों को ठंडी हवा चलने से थोड़ी राहत पहुंची है। आपको बता दें मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज गर्मी और लू के कारण देहरादून के लोग भी काफी समय से परेशान थे, मगर बुधवार को हुई बारिश के कारण मौसम में तब्दीली आई, सभी ने राहत भरी सांस ली है।
देहरादून में झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत (Uttarakhand Weather Alert)
आज दोपहर बाद देहरादून में हल्की बारिश और काले बादल छाए रहे जिससे मौसम के तापमान में कुछ गिरावट हुई। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने के साथ तेज बारिश के आसार हैं। देहरादून में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री होने के आसार हैं। दोपहर 3:00 के बाद देहरादून के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश और ठंडी हवा चलने से लोगों को राहत पहुंची। Uttarakhand Weather Alert
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री धामी ने दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आदि कैलाश में मनाया, युवाओं में दिखा खूब उत्सव