Thunderstorm Takes 2 lives : आकाशीय बिजली से गई 2 लोगों की जान, परिवार में छाया मातम का साया

बदलते मौसम के साथ ही उत्तराखंड से खबर सामने आई है। सीमांत खटीमा (Thunderstorm Takes 2 lives) तहसील क्षेत्र के सैजना गांव के खेत में धान की रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।

आकाशीय बिजली से गई 2 लोगों की जान | Thunderstorm Takes 2 lives

उत्तराखंड के खटीमा गांव में धान की रोपाई करने गए सुमित सिंह उम्र 19 साल और सुहावनी उम्र 22 साल की आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। आनन फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत्यु किया घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है।

परिवार में छाया मातम का साया | Thunderstorm Takes 2 lives

आपको बता दें की उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने ऑरेंज अलर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है इसके साथ ही देहरादून में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाई भी चल सकती है। Thunderstorm Takes 2 lives

यह भी पढ़े |

Choosing stairs over elevators can increase lifespan

ये भी पढ़े:  मदर इंडिया और माया में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया, जिससे बॉलीवुड उद्योग शोक में डूब गया।
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.