CM Dhami Meets Nitin Gadkari : नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, दोबारा सड़क एवं परिवहन मंत्रालय मिलने पर दी बधाई, “विजन-2047” की स्वीकृति प्रदान का भी किया अनुरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (CM Dhami Meets Nitin Gadkari) से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता की ओर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मिलने पर नितिन गडकरी को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उनके कुशल नेतृत्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

दोबारा सड़क एवं परिवहन मंत्रालय मिलने पर दी बधाई | CM Dhami Meets Nitin Gadkari

सीएम धामी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की जानकारी एक्स हैंडल पर सांझा करते हुए लिखा कि नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिंगडकारी से भेंट की। इस दौरान उनसे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।

सीएम धामी ने इस मौके पर सड़क एवं परिवहन मंत्री से साल 2016 में ही सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।

“विजन-2047” की स्वीकृति प्रदान का भी किया अनुरोध | CM Dhami Meets Nitin Gadkari

साथ ही मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने, देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को ‘विजन-2047’ में सम्मिलित करने एवं अफजलगढ़-भागूवाला बाईपास के निर्माण के प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़े:  Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand: सरकारी कर्मचारियों का रास्ता हुआ साफ, 58 साल बाद RSS की शाखाओं में हो सकेंगे शामिल, प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी

यह भी पढ़ें |

दिल्ली में रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, 2 मंजिला नैनीताल पार्किंग व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.