आज 1 जुलाई से पूरे देश भर में नए आपराधिक कानून (1st Case Register Under New Criminal Law) लागू किए गए हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पहला मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
जानिए क्या है मामला (1st Case Register Under New Criminal Law)
आज हरिद्वार जिले में नए आपराधिक कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें की दर्ज किए गए मुकदमे में व्यक्ति हरिद्वार के रविदास घाट के पास बैठा था, जहां अचानक दो अज्ञात लोगों ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल फोन और कुछ नगदी छीन ली। इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति को गंगा नदी में धक्का दिया और भाग निकले।
सीएम धामी द्वारा जारी पुलिस को बजट (1st Case Register Under New Criminal Law)
पहला मुकदमा दर्ज होने पर सीएम धामी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है जब पूरे देश में नए आपराधिक कानून लागू होंगे और अंग्रेजों के जमाने के कानून को देश से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि क्रियान्वयन के लिए पुलिस को 20 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। जिसके चलते नए कानून दंड के लिए नहीं बल्कि न्याय को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने आज हरिद्वार में पहला मामला दर्ज किया है। 1st Case Register Under New Criminal Law
यह भी पढ़ें
मसूरी मार्ग के एनएच 707A में सड़क पर आया मलबा, गंगा नदी से एसडीआरएफ द्वारा निकाली गई तैरती कारें