Heavy Rainfall in Uttarakhand: मसूरी मार्ग के एनएच 707A में सड़क पर आया मलबा, गंगा नदी से एसडीआरएफ द्वारा निकाली गई तैरती कारें

कल रात उत्तराखंड में तेज बारिश आने से देहरादून के मसूरी (Heavy Rainfall in Uttarakhand) में सड़क पर कई जगह मलबा आ गया। सड़क पर मलबा आने से यातायात और स्थानीय लोगों के वाहन फंस गए।

देर रात यातायात हुआ बाधित (Heavy Rainfall in Uttarakhand)

देहरादून के मसूरी में कल रात करीब 11:00 बजे भारी बारिश के चलते किंगरेट के निकट सड़क पर बहुत मलबा आ गया जिससे एनएच 707 A बंद हो गया। यह मार्ग 1:00 बजे रात तक भी नहीं खोला गया जिसके कारण कई वाहन फंस गए और यातायात बाधित हो गया।
एनएच बंद होने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन मौके पर भेजी गई और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। आपको बता दे मलबे की चपेट में एक वाहन आया जिसका कुछ हिस्सा मलबे में ही दब गया।

गंगा से निकाली बहती गाड़ियां (Heavy Rainfall in Uttarakhand)

आजकल भारी बारिश के चलते हरिद्वार में भी गंगा नदी की से एसडीआरएफ ने सभी तैरती कारों को निकाला जो की बारिश में बहकर नदी में आ गई थी। इन गाड़ियों को स्थानीय नदी किनारे बनी पार्किंग में पार्क किया गया था जो की तेज बारिश के जल-बहाव में आकर बह गई। जल का बहाव इतना तेज था कि सभी गाड़ियां तैरती हुई हर की पैड़ी तक जा पहुंची। इन गाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार आ रहा मालवा (Heavy Rainfall in Uttarakhand)

पहाड़ी क्षेत्रों में आजकल मलबा गिरने से रास्ता बंद हो रहा है। आपको बता दे चमोली के थराली देवाल में रविवार रात तेज बारिश के चलते मलबे के कारण कई वाहन फंस गए। वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग– गौरीकुंड हाईवे फाटा में भी डोलिया मंदिर के पास रास्ता बंद हो गया।
सूचना मिलने पर रात से ही मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। सुबह 7:00 करीब यातायात के लिए सड़क खोल दी गई। तेज बारिश आने से लोगों के घरों में बिजली देर रात से गुल रही। Heavy Rainfall in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया का उदय और इसका प्रभाव, संचार से लेकर शिक्षा तक सोशल मीडिया के लाभ

Leave a Comment