बुधवार 10 जुलाई को देहरादून से सचिवालय (New Shiv Dham) में नागरिक सेना संपर्क कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की। बैठक में राज्य और सेना के बीच के अलग-अलग मुद्दों और राज्य में वाइब्रेट विलेज योजना पर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी में बैठक के दौरान अधिकारियों को भारत सरकार के वाइब्रेट विलेज और विकसित भारत मिशन के अंतर्गत कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य और सेना के संभावित समन्वय पर विशेष ध्यान जाना चाहिए इस दिशा में राज्य सेना को मिलकर उपयुक्त प्रयास करने हैं।
पर्यटन और रोजगार में होगी बढ़ोतरी | New Shiv Dham
बैठक के दौरान उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने बैठक में बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत गांव गूंजी में पर्यटन विभाग के द्वारा शिव धाम का निर्माण किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा।
आपको बता दें की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे, सब एरिया कमांडर और पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और चंपावत के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे। New Shiv Dham
यह भी पढ़े |
केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो इन बातो का रखे विशेष ध्यान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी