Major Accident Narrowly Avoided In Haldwani : बाल–बाल टला बड़ा हादसा, परिचालक की सूझ–बुझ ने बचाई 35 जिंदगियां

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बड़ी खबर (Haldwani) सामने आई है जहां टनकपुर जा रही बस में अचानक से चिंगारियां उठने लगी और देखते ही देखते दुआ भी उठने लगा। इसे देख बस में बैठी सभी सवारी में हड़कंप मच गया और लोग चीख पुकार मचाने लगे।

बाल–बाल टला बड़ा हादसा | Major Accident Narrowly Avoided In Haldwani

हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज डिपो की 44 सीटर बस बुधवार को सवारियों को लेकर टनकपुर से निकली थी अचानक रास्ते में ही बस से चिंगारियां उठने लगी। जिसके कुछ देर बाद धुंआ भी उठने लगा। यह देख बस में सभी सवारी यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में सवार सभी यात्री अपनी जान बचाने के लिए चालक के ब्रेक मारने के तुरंत बाद मुख्य द्वार के साथ ही खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। Haldwani

परिचालक की सूझ–बुझ ने बचाई 35 जिंदगियां | Major Accident Narrowly Avoided In Haldwani

यात्रियों के बस से बाहर निकालने के दौरान परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बैटरी का तार खींचा और कुछ सवारी ने चिंगारियों पर रेत डाला, तब कहीं जाकर चिंगारियां निकलनी बंद हुई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक के साथ परिचालक के साथ अभद्रता और धक्कामुक्की की। काफी देर बाद लोगों को शांत कराया गया, इसके आधे घंटे बाद सवारियों को लेकर बस टनकपुर के लिए रवाना हुई। Haldwani

यह भी पढ़ें |

बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलटा, 3 यात्रियों की हालत नाज़ुक

ये भी पढ़े:  Sudden Alcohol Quit Affects On Body: अचानक शराब छोड़ने के शरीर पर प्रभाव: क्या हैं इसके फायदे और खतरे?
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.