BCCI Announce Indian Squad : श्रीलंका के साथ t20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, कप्तान और उपकप्तान में बड़ा फेरबदल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI Announce Indian Squad) के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ होने जा रहे T20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है। 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मातु की T20 सीरीज के लिए सूर्य कुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है। तो वही वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे। आपको बता दें कि t20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान थे।

T20 स्क्वायड | BCCI Announce Indian Squad

सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (WK), संजू सैमसन (WK), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

One Day स्क्वायड | BCCI Announce Indian Squad

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल (VC), विराट कोहली, केएल राहुल (WK), ऋषभ पंत (WK), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

गौतम गंभीर करेंगे हेड कोच के रूप में ज्वाइन | BCCI Announce Indian Squad

श्रीलंका के साथ आयोजित हो रहे सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर टीम इंडिया को 27 जुलाई से ज्वाइन करेंगे। श्रीलंका दौरे में टीम 3 t20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा ने T20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की इसी के साथ ही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी रिटायर होने की घोषणा की थी, इसके बाद गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में चुना गया है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच के रूप में चुने गए। BCCI Announce Indian Squad

ये भी पढ़े:  Monsoon Session Day 3: मानसून सत्र के तीसरे दिन मचा हंगामा, विपक्ष द्वारा वॉकआउट, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित…….

यह भी पढ़े |

बीसीसीआई ने t20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ टूर्नामेंट का आकिया ऐलान, 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल, विजई टीम के साथ कोच और सहायक स्टाफ को मिलेगा 125 करोड़ रूपए का इनाम

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.