उत्तराखंड में एक बार फिर गुलदार का आतंक (Leopard Attack In Tehri) देखने को मिल रहा है टिहरी में गुलदार ने आंगन में खेल रही 9 साल की बच्ची को अपना शिकार बना लिया घटना के तीन घंटे बाद बच्ची का शौक घर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है अब आदमखोर गुलदार को करने के आदेश प्रशासन के द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
9 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला | Leopard Attack In Tehri
टिहरी में 9 साल की बच्ची को गुलदार के द्वारा अपना निवाला बनाए जाने की घटना सोमवार 22 जुलाई की बताई जा रही है। सोमवार को पूनम उम्र 9 वर्ष, पुत्री रुकम सिंह स्कूल से आने के बाद घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान पूनम की मां मंदिर गई हुई थी शाम करीब 4:00 बजे जब पूनम की मां मंदिर से वापस लौटी तो पूनम आंगन में नहीं थी। जबकि पूनम के सभी भाई बहन कमरे में सो रहे थे, पूनम की मां ने पूनम को काफी देर तक ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
ग्रामीणों में आक्रोश | Leopard Attack In Tehri
काफी देर ढूंढने के बाद जब पूनम नहीं मिली तो मां ने इस बारे में गांव वालों को बताया, जिसके बाद सभी गांव वालों ने पूनम की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तलाश करने के बाद घर से तकरीबन तीन 30 किलोमीटर की दूरी पर पूनम का आधा खाया हुआ शव झाड़ियां में मिला, जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। घटना के बाद से ही पूनम के परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगाए गए हैं। गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
प्रशासन ने देखते ही मारने के जारी किए आदेश | Leopard Attack In Tehri
टिहरी में गुलदार के द्वारा बच्ची पर हमले किए जाने के बाद प्रशासन ने गुलदार को देखते ही मारने के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा गांव में पिंजरे लगाए गए हैं इसके साथ ही गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए गांव में ट्रैक कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। Leopard Attack In Tehri
यह भी पढ़े |
वर्षीय किशोरी पर किया तेंदुए ने हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज