Nepal Plane Crash: उड़ान भरते वक्त काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ दुखद हादसा, 18 यात्रियों की मौत……….

आज काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान क्रैश हो गया। प्लेन (Nepal Plane Crash) में सवार 19 में से 18 लोगों की मौत हो गई है।

उड़ान भरने के दौरान हुआ हादसा (Nepal Plane Crash)

आपको बता दे भारत के पड़ोसी देश नेपाल से आज एक बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी शौर्य एयरलाइंस का विमान बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार विमान में 19 यात्री सवार थे जिनमें से 18 की मौत की खबर आई है।

हादसा होते ही चारों ओर मची अफरा तफरी (Nepal Plane Crash)

यह विमान आज करीब 11:00 बजे पोखरा जा रहा था जब दुर्घटना घटी। आपको बता दे पोखरा जाने वाली शौर्य एयरलाइंस आज उड़ान भरने के दौरान रनवे से अचानक बाहर निकल जाने की वजह से इस हादसे का शिकार बनी। यह हादसा होते ही दुर्घटना स्थल से पांच शव बरामद किए गए थे जिसमें जहाज के कप्तान को अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी दुर्घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचे और बचाव अभियान में जुट गए। हादसा होते ही लोगों द्वारा हवाई अड्डे पर काले धुएं का गुबार देखा गया। दुर्घटना के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। अब तक 18 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है। Nepal Plane Crash

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर किया निरीक्षण, तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति ने किया स्वागत

ये भी पढ़े:  Report reveals top migratory species at risk of extinction due to shocking state of wildlife
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.