Train Derail In Jharkhand : झारखंड में पटरी से उतरी ट्रेन, 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, वजह नहीं आई सामने

30 जुलाई मंगलवार की सुबह की शुरुआत झारखंड (Train Derail In Jharkhand) में हादसे के साथ हुई झारखंड के जमशेदपुर में तड़के मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस की लगभग 18 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।

झारखंड में पटरी से उतरी ट्रेन | Train Derail In Jharkhand

रेल हादसे की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

असली वजह पता लगाई जा रही | Train Derail In Jharkhand

झारखंड में डिरेल हुई ट्रेन के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे की असली वजह पता लगाई जा रही है। आपको बता दें कि इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 20 से अधिक यात्री खाए हुए हैं। Train Derail In Jharkhand

यह भी पढ़े |

 23 जुलाई से 4 अगस्त तक जनता एक्सप्रेस रद्द, जाने कौन–कौन सी ट्रेन हुई रद्द

ये भी पढ़े:  NH Blocks Due To Landslide : भूस्खलन के चलते बंद हुआ बद्रीनाथ–ऋषिकेश हाईवे, 6 घंटे लगा लंबाजाम
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.