CM Reached Disaster Management Centre : राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे सीएम धामी, हालातो का लिया जायजा, कोताही नहीं बरतने के दिए…….

CM Reached Disaster Management Centre: उत्तराखंड में बुधवार कोई तेज बारिश ने पूरे उत्तराखंड में तबाही मचा दी है। उत्तराखंड में अलग-अलग जगह से 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार 1 अगस्त सुबह से प्रबंधन केंद्र पहुंच कर हालातो का जायजा लिया।

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे सीएम धामी | CM Reached Disaster Management Centre

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग, टिहरी में हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए देहरादून स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे, जहां सीएम धामी ने प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली और सभी जिलाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहते हुए जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने को लेकर निर्देश दिए। आपको बता दें कि बुधवार शाम को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर हालातो का जैसा लिया था।

हालातो का लिया जायजा | CM Reached Disaster Management Centre

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर कम धामी ने कहा सभी अधिकारी ध्यान रखें कि संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने, राहत बचाव कार्यों, सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए जो भी धन की आवश्यकता हो उसे शासन के द्वारा स्वीकृति दी जाएगी। सीएम ने सभी जिलाधिकारी को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही आपदा की सूचना पर बिना कोई कोताही बरते जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। CM Reached Disaster Management Centre

ये भी पढ़े:  AI Mission in Uttarakhand: सीएम धामी द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा, AI को मिलेगा राज्य में बढ़ावा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के जनपद पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया जिस दौरान वह स्थानीय लोगों से भी मिले और उनका कुशल मंगल जाना। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को भोजन, आवास, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए तुरंत समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत रूप से जो काम जरूरी है उनका अति शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। CM Reached Disaster Management Centre

यह भी पढ़े |

श्री देवसुमन को श्रद्धांजलि अर्पित कर देहरादून पहुंचे सीएम धामी, जूनियर और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को….

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.