CM Reached Disaster Management Centre: उत्तराखंड में बुधवार कोई तेज बारिश ने पूरे उत्तराखंड में तबाही मचा दी है। उत्तराखंड में अलग-अलग जगह से 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार 1 अगस्त सुबह से प्रबंधन केंद्र पहुंच कर हालातो का जायजा लिया।
राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे सीएम धामी | CM Reached Disaster Management Centre
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग, टिहरी में हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए देहरादून स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे, जहां सीएम धामी ने प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली और सभी जिलाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहते हुए जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने को लेकर निर्देश दिए। आपको बता दें कि बुधवार शाम को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर हालातो का जैसा लिया था।
हालातो का लिया जायजा | CM Reached Disaster Management Centre
राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर कम धामी ने कहा सभी अधिकारी ध्यान रखें कि संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने, राहत बचाव कार्यों, सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए जो भी धन की आवश्यकता हो उसे शासन के द्वारा स्वीकृति दी जाएगी। सीएम ने सभी जिलाधिकारी को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही आपदा की सूचना पर बिना कोई कोताही बरते जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। CM Reached Disaster Management Centre
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के जनपद पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया जिस दौरान वह स्थानीय लोगों से भी मिले और उनका कुशल मंगल जाना। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को भोजन, आवास, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए तुरंत समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत रूप से जो काम जरूरी है उनका अति शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। CM Reached Disaster Management Centre