Landslide Danger In Uttarakhand : 8 जिलों में जारी भारी बारिश का येलो अलर्ट, विभाग ने जताया भूस्खलन का खतरा

Landslide Danger In Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा हुआ है, और मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जिलों के लिए भारी बारिश और आकाशीय बिजली के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना को ध्यान में रखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी | Landslide Danger In Uttarakhand

  1. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चमोली, ऊधम सिंह नगर, और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  2. देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और उत्तरकाशी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सचिवालय हुआ जलमग्न | Landslide Danger In Uttarakhand

  1. बुधवार को देहरादून में सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
  2. इस भारी बारिश के कारण सचिवालय परिसर जलमग्न हो गया, जिससे वहां के कामकाज पर भी असर पड़ा।

इस प्रकार की मौसम की स्थिति के कारण लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, खासकर संवेदनशील इलाकों में जहां भूस्खलन का खतरा अधिक है। Landslide Danger In Uttarakhand

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड के 8 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, लगातार बरस रहे बदल…….

देहरादून समेत 4 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी, बाकी जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय निकली चमकने की संभावना

देहरादून में आज झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत, 28 जून को प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी

ये भी पढ़े:  Harak Singh Rawat In BJP : बहू के बाद ससुर भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, ईडी ने बढ़ाई हरक सिंह रावत की मुश्किलें
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.