उत्तराखंड में रिखणीखाल विकासखंड में एक 5 वर्षीय (Leopard Attack) बच्चे को गुलदार ने बनाया अपना शिकार।
5 वर्षीय मासूम बना शिकार (Leopard Attack)
उत्तराखंड में एक बार फिर गुलदार ने मचाया आतंक। रक्षाबंधन के पर्व पर नानी के घर आए थे त्योहार मनाने। यह घटना उत्तराखंड के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा की है। गुलदार ने 5 वर्षीय बच्चे को घर के आंगन से उठा लिया इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बतादें सोमवार देर शाम करीब 7:00 बजे घर के पास घात लगा कर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला किया और अपने जबड़े में दबोच कर झाड़ियों में लापता हो गया। आसपास के सैकड़ो ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल और पूरे इलाके को खंगालने लगे।
उत्तराखंड में बढ़ रहे गुलदार के हमले (Leopard Attack)
जानकारी के अनुसार घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है, इसके बाद उसके बच्चे होने की उम्मीद बहुत कम है। लोगों द्वारा बच्चे की तलाश अभी तक जारी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग गांव में पहुंच गए हैं।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव के पास काफी दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा था, जिसे सोमवार को घटना से करीब आधा घंटा पहले भी गांव लौट रहे ग्रामीणों द्वारा देखा गया था। आपको बतादे इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की पहली घटना है। Leopard Attack
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में झमाझम हो रही बारिश, मौसम विभाग द्वारा कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी……