आज 21,230 छात्र–छात्राएं होंगे सम्मानित, SDSU में छात्राओं ने मारी बाज़ी, राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह का शुभारंभ…..

Sri Dev Suman Convocation Ceremony: आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुरू हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया।

समारोह का शुभारंभ आज

आपको बता दें, आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुरू हुआ है, जिसमें 21,230 छात्र-छात्राओं को स्नातक और परास्नातक की उपाधि से पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार इस समारोह में करीब 81 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे।

विद्यार्थियों को मिलेंगे पदक

मिली जानकारी के अनुसार स्नातक और परास्नातक की कुल 21,223 उपाधियां बांटी जाएंगी, जिसमें 17,827 स्नातक और 3,403 परास्नातक की उपाधियां है। स्नातक और परास्नातक में तीनों सेमेस्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को श्री देव सुमन स्वर्ण पदक, परास्नातक स्तर पर तीनों विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को कैप्टन शूरवीर सिंह पवार पदक और स्नातक सर पर वाणिज्य संख्या में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को स्वर्गीय नंदराम पुरोहित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

छात्राओं ने लहराया जीत का परचम

आपको बता दें, इस साल भी श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में छात्राएं आगे रही। 81 स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में 63 छात्राएं हैं, जबकि केवल 18 छात्रों ने स्वर्ण पदक जीता है। अब तक के चारों दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक विजेताओं की लिस्ट में छात्राओं ने परचम लहराया है।

ये भी पढ़े:  बागेश्वर से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला आया सामने, खाताधारक परेशान
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.