MLA Salary Increase: 4 लाख तक हो सकता है विधायक का वेतन, सदन में पेश होगा विधेयक

MLA Salary Increase: उत्तराखंड के भराड़ीसैंण के गैरसैंण विधानसभा में मानसून सत्र आयोजित किया जा रहा है। 21 अगस्त से शुरू हुए तीन दिवसीय मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर अनुपूरक बजट और कैग रिपोर्ट टेबिल की जाएगी। इसके साथ ही 8 विधेयक भी पेश किए जाएंगे जिसके अंतर्गत जेल में सुधार विधेयक और विधायकों के वेतन बढ़ोतरी विधेयक भी शामिल है। जिसके दौरान विपक्ष के द्वारा सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक के वेतन बढ़ोतरी पर भी विचार विमर्श किया गया है।

4 लाख तक हो सकता है विधायक का वेतन | MLA Salary Increase

मिली जानकारी के अनुसार 70 सदस्य उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों को अब हर महीने वेतन के रूप में लगभग चार लाख रुपए मिल सकते हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए समिति के द्वारा विधायकों के वेतन भत्तों के साथ ही उनके व्यक्तिगत सहायक के वेतन में बढ़ोतरी की भी पेशकश की गई है। अभी तक विधायकों को वेतन भत्ते के रूप में हर महीने लगभग 2 लाख 90000 रुपए दिए जाते थे अब यह सदन पर निर्भर करता है कि वह पदार्थ समिति की सिफारिश को किस सीमा तक स्वीकार करता है।

सदन में पेश होगा विधेयक | MLA Salary Increase

विधायक वेतन भत्ते के साथ ही विधायक के व्यक्तिगत खर्चों साथ ही विधायक के ड्राइवर की भी वेतन में बढ़ोतरी की जा सकती है। आपको बता दें कि इस बारे में राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सदन में विधायक वेतन बढ़ोतरी पर चर्चा की जा रही है। विधायकों के वेतन बढ़ोतरी के साथ ही गोल्डन कार्ड, मोबाइल भत्ता, रेलवे भर्ती में भी बढ़ोतरी हो सकती है। MLA Salary Increase

ये भी पढ़े:  सिटी फॉरेस्ट का हुआ अवलोकन, जानें सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का अपडेट...

यह भी पढ़े |

बीते 2 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रही MLA शैला रानी रावत, विशेषज्ञ बनाए हुए नजर

सीएम धामी से मानसिक संतुलन के इलाज की लगाई गुहार, चुनाव के दौरान लगाए थे मानसिक संतुलन बिगड़ने के आरोप, जाने कौन हैं ये विधायक

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.