Haldwani News: 2 युवकों ने गौला नदी में मारी कूद, 1 की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही मामले की जांच…..

हल्द्वानी की गौला नदी में दो युवकों के कूदने की खबर सामने (Haldwani News) आ रही है। इनमें से एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।

पुलिस द्वारा बचाई गई एक युवक की जान (Haldwani News)

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से कुछ दिनों से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। आपको बता दें हल्द्वानी में गौला पुल से दो युवकों ने अलग-अलग समय पर नदी में कूद मार दी। इनमें से एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक को पुलिस द्वारा बचाया गया साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।


जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा लाइन नंबर 7 के निवासी युवक की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि मंगलवार दोपहर 2:00 बजे करीब युवक गौला पुल पर पहुंचा और अचानक नदी में कूद लगा दी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस ने युवक को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत थोड़ी ठीक हुई।

23 वर्षीय युवक ने गौला नदी में दी जान (Haldwani News)

वहीं दूसरी ओर लाइन नंबर 17 लाल मस्जिद के पास बनभूलपुरा निवासी आदिल उम्र (23 वर्ष) अपने चाचा सरफराज के कपड़े की दुकान में काम करता था। दोपहर को वह अपने चाचा से भोजन करने की बात कह कर घर से निकला था, इसके बाद वह शाम तक वापस नहीं आया।


अचानक शाम 4:00 बजे के करीब युवक के गौला नदी में कूदने की सूचना मिली जिस पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आपको बता दें पुलिस द्वारा मृत युवक के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा मौत के कारण की जांच की जा रही है। Haldwani News

ये भी पढ़े:  Hindi Journalism Day 2024: प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह, होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से किया सम्मानित

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में अब कक्षा 1 से पढ़ाई जाएगी संस्कृत, संस्कृत शिक्षा को किया जाएगा राज्यभर में प्रोत्साहित

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.