CM Dhami On Teachers Day: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद और विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनको याद करके पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि आज 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा पर किए गए अभूतपूर्व कार्य एवं योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके जन्म दिवस को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देशवासियों को दी शिक्षक दिवस 2024 की बधाई | CM Dhami On Teachers Day
शिक्षक दिवस के मौके पर सीएम धामी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा “देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और विचारक ‘भारत रत्न’ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शासकीय आवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि दी। डॉ राधाकृष्णन जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए भूतपूर्व कार्य सदैव हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे।”
पीएम मोदी ने दी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि | CM Dhami On Teachers Day
सीएम धामी के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा “शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। यह अवसर सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त करने के लिए है जो बच्चों के मस्तिष्क और जीवन को नया आकार देते हैं। डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि।” CM Dhami On Teachers Day