बद्रीनाथ धाम ऊंची चोटियों पर इस साल की पहली बर्फबारी देखी गई। रात भर (1st Snowfall in Badrinath Dham) बारिश होने के बाद बद्रीनाथ धाम का मौसम काफी ठंडा हो गया है जिसके बाद हल्की बर्फबारी भी देखी गई।
सीजन की पहली बर्फबारी (1st Snowfall in Badrinath Dham)
कल उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर माणा क्षेत्र के पास बर्फबारी हुई। रात भर लगातार बारिश होने के बाद बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गई जिसके बाद सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई। आपको बता दे इस समय उत्तराखंड राज्य में मानसून अपने आखिरी चरण पर है। जिसके चलते उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश देखी जा रही है।
इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश (1st Snowfall in Badrinath Dham)
मौसम विभाग केंद्र की जानकारी के अनुसार 11 से 14 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
आपको बता दे देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी, मानसून लगातार दिखा रहा तेवर…….