उत्तराखंड के कुमाऊं जिले में अब तक 243 सड़के मलबे और बोल्डर (243 Roads Block in Kumaon) से बाधित हुई हैं। अब तक टनकपुर– पिथौरागढ़ एनएच बाधित होने से 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
करीब 243 सड़कें क्षतिग्रस्त (243 Roads Block in Kumaon)
आपको बता दे उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के वजह से अब तक कुमाऊं क्षेत्र में 243 सड़कें मलबे और बोल्डर की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जानकारी के अनुसार चंपावत जिले में सड़के बंद होने के कारण लगभग डेढ़ लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। साथ ही आपको बता दें टनकपुर– पिथौरागढ़ एनएच बाधित होने के चलते करीब 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान भी हुआ है।
लगातार तीन दिन से हाईवे पर यातायात ठप है जिसकी वजह से सभी क्षेत्रों में जरूरी सामान की किल्लत होने लगी है। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर का वाहन स्वाला के पास फंसा है। आपको बता दें सेना के वाहन 3 दिन से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद लोगों तक सब्जियां पहुंच पाएंगी।
एनएच बंद होने से लाखों का नुकसान (243 Roads Block in Kumaon)
जानकारी के अनुसार लोहाघाट– पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन खुल गया है। आज लोगों तक गैस सिलेंडर पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर 3 दिन से एनएच बंद होने के चलते लोहाघाट डिपो को लगभग 16 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
आपको बता दें मडलक क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रसिद्ध नागार्जुन धाम नखरू घाट को जोड़ने वाला पैदल पुल भी बह गया है।
यह भी पढ़ें
दिव्यांग बच्चों के साथ सीएम धामी ने मनाया जन्मदिन, टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का लिया आशीर्वाद