117 पदों पर लोअर पीसीएस परीक्षा फिर लटकी, राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षित होंगे 7 पद

Lower PCS Uttarakhand: लोअर पीसीएस की भर्तियां एक बार फिर उत्तराखंड में लटक गई है। आपको बता दें कि लोअर पीसीएस के विज्ञापन अभी जारी नहीं किए गए हैं क्योंकि इस भर्ती के सिलेबस में अभी संशोधन किया जाना है। आयोग को शासन के निर्णय का इंतजार है। उत्तराखंड के युवाओं में लोअर पीसीएस के विज्ञापन जारी नहीं किए जाने को लेकर निराशा देखने को मिल रही है।

117 पदों पर लोअर पीसीएस परीक्षा फिर लटकी

बीते महीने 21 तारीख को 117 पदों पर भर्ती के लिए लोअर पीसीएस का अधिवेशन शासन के द्वारा आयोग को भेजा गया था, लेकिन इस संबंध में अभी तक सिलेबस में बदलाव नहीं पाया गया जिसके चलते आयोग के द्वारा भर्तियों का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि सिलेबस के साथ ही एक और बदलाव होने की चर्चा है मिली जानकारी के अनुसार जीएस के दो पेपर आयोजित कराई जा सकते हैं।

राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षित होंगे 7 पद

इस वर्ष लोअर पीसीएस की भर्ती 117 पदों पर की जानी है जिसमें उप कारापाल के 14, पूर्ति निरीक्षक के 36, नायब तहसीलदार के 36 आबकारी, निरीक्षक के 5, जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 4, विपणन निरीक्षक निरीक्षक के 6, ज्येष्ठ गन्ना विधान विकास निरीक्षक के 2, गन्ना विकास निरीक्षक के 6 खंड, सारी निरीक्षक के 3 और श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 5 पद शामिल हैI साथ ही आपको बता दें कि लोवर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती में राज्य आंदोलनकारी और राज्य आंदोलनकारी के आश्रितों के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं।

ये भी पढ़े:  Teachers Transfer Update : शिक्षकों के बदलाव से जुड़ी आई एक बड़ी खबर, रामनगर बोर्ड के शिक्षकों को तबादले में छूट की तैयारी, निदेशालय को भेजा पत्र

यह भी पढ़े |

 राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी, 117 पदों पर निकली भर्ती, आरक्षण के लिए आरक्षित हुए 7 पद

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.