Stone Pelting in Railway Station: देहरादून रेलवे स्टेशन पर कल हुआ बड़ा बवाल। हंगामे के चलते आज पूरा पलटन बाजार बंद किया गया।
आज सड़कों पर उतरा हिंदू संगठन
आपको बता दे कल देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों को लेकर बहुत बड़ा हंगामा हुआ। हंगामे में पुलिस द्वारा एक हिंदूवादी संगठन के नेता को हिरासत में लेने के बाद आज तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। आज हंगामे के चलते पूरा पलटन बाजार भी बंद कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कल दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े इसके बाद पुलिस की गाड़ी के साथ आम जनता की कई गाड़ियों पर पथराव किया गया। इस मामले में 30 से 35 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पथराव में एक युवक बुरी तरह घायल
आपको बता दें यह मामला दो अलग समुदाय के प्रेमियों के संबंध में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बदायूं निवासी विशेष समुदाय की एक किशोरी देहरादून में अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी, जिसकी भनक दोनों समुदाय के लोगों को लग गई थी। पहले तो स्टेशन पर एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए जिसके बाद जब युवक रेलवे स्टेशन पर किशोरी से मिलने पहुंचा तब दूसरे समुदाय के लोग भी वहां इकट्ठे होने शुरू हो गए।
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी होने लगी, तभी अचानक एक पक्ष के कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके वजह से रेलवे स्टेशन में सभी लोगों में अफरा तफरी मच गई। आपको बता दें इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें 1 युवक बुरी तरह घायल हो गया, साथ ही कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठियों से दोनों समुदाय के लोगों को इधर-उधर किया, जिसके बाद एसएसपी अजय कुमार द्वारा स्टेशन पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली गई। आपको बता दें किशोरी के घर वालों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा स्टेशन पर बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सुरक्षा को लेकर लोगों का बदरीनाथ हाईवे पर प्रदर्शन, बंद का ऐलान….