Badrinath Highway Blocked by People: आज नाराज आपदा प्रभावित ज्योर्तिमठ के लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर किया जाम। आज बाजार बंद करने का निर्णय भी लिया गया है जिससे चारधाम यात्रियों को हो सकती है दिक्कत।
चक्का जाम के चलते श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कत
आपको बता दें जोशीमठ में आई आपदा के अब 21 महीने बीत चुके हैं, जिसके बाद भी नगर में सुरक्षात्मक कार्यों के नाम पर अभी तक कुछ काम नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक प्रशासन के साथ कोई उचित वार्ता नहीं होती है तब तक चक्का जाम वापस नहीं लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मूल निवास स्वाभिमान संगठन की तरफ से आज बाजार बंद और चक्का जाम किया गया। इसके चलते बदरीनाथ हाईवे पर भी जाम लगाया गया है, जिसकी वजह से चारधाम यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चक्का जाम की वजह से स्थानीय लोगों को भी आने जाने में मुश्किल हो गया है।
समिति द्वारा की जा रही मांगे
पिछले साल जोशीमठ में हुआ भू–धंसाव से प्रभावित ज्योर्तिमठ नगर में लोगों का कहना है कि अभी तक वहां सरकार द्वारा सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी नहीं दिखाई गई है। लोगों की मांग है कि सुरक्षात्मक का कार्य ज्योर्तिमठ नगर में जल्द से जल्द शुरू किया जाए, साथ ही राहत, मुआवजा और पुनर्वास पर भी ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें
मोहकमपुर चौक पर मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी