3 दिवसीय कांफ्रेंस में 2,000 नेत्र रोग विशेषज्ञ और सर्जन लेंगे हिस्सा, नए उपकरणों की लगेगी प्रदर्शनी…..

National Ophthalmology Conference to be held in Doon: देहरादून की मसूरी रोड पर स्थित नामी होटल में आयोजित की जाएगी ऑल इंडिया ऑप्थमोलॉजिकल सोसायटी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस। देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 2,000 नेत्र रोग विशेषज्ञ और सर्जन लेंगे हिस्सा।

3 दिन तक चलेगी कॉन्फ्रेंस

आपको बता दे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया ऑप्थमोलॉजिकल सोसायटी की तरफ से 25 से 27 अक्टूबर तक 3 दिन का राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में देशभर के अलग-अलग राज्यों से लगभग 2,000 नेत्र रोग विशेषज्ञ और सर्जन हिस्सा लेंगे। साथ ही अलग-अलग व्याख्यान और 35 लाइव सर्जरी भी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इन तीन दिनों में नवीनतम उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

नई तकनीक का होगा इस्तेमाल

आज समिति पदाधिकारी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई की चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से तकनीकी बदलाव हो रहे हैं, जिसके चलते प्रतिभागियों को इन तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागी खुद को अपग्रेड कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार देहरादून में इस समिति का गठन 1989 में किया गया था, जिसके अब 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस दौरान कई बड़े डॉक्टर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़े:  Surprising Case From Jolly Grant Hospital: जौलीग्रांट अस्पताल से सामने आया हैरतअंगेज मामला, 7 महीने के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.