Uttarkashi News Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कुछ दिन से हो रहे बवाल और पथराव के बीच आज 3 दिन बाद बाजार खोला गया है। बाजार खुलते ही बड़ी संख्या में लोग दिवाली की खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं।
तीन दिन बाद खुला बाजार
आपको बता दे पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पथराव और लाठी चार्ज की घटना होने के बाद 2 दिन से बाजार बंद था, जिसके बाद आज शनिवार को यमुना घाटी के बाजार को दिवाली की खरीदारी के लिए खोला गया। दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आज सभी दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया।
दीपावली के बाद होगी महापंचायत
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लेते हुए 8 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, साथ ही उत्तरकाशी जिले में धारा 163 भी लागू है, जिसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दीपावली के त्यौहार के चलते अभी कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा इसके बाद 4 नवंबर को इस मामले में महा पंचायत बुलाई गई है। इस पंचायत में आंदोलन की आगे की तैयारी की जाएगी।