State CS On Land Law: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भू कानून से जुड़ी आज सचिवालय में बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर भू कानून के तहत भूमि खरीद–फरोख्त या भूमि की खरीद से संबंधित अनुमति के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए।
भू-कानून के विरोध करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बैठक के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर भूमिका प्रयोग विशेष प्रयोजन के लिए अनुमति है लेकिन उसे जमीन का प्रयोग इस उद्देश्य के लिए नहीं किया जा रहा तो उसे स्थिति में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश देते हुए कहा कि अगर भू कानून का उल्लंघन होता है तो स ए एल आर एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए। भू कानून से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त किए जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 11 जिलों से भू कानून से संबंधित रिपोर्ट आज मुझे प्राप्त हुई साथ ही हरिद्वार और नैनीताल जिले से मंगलवार तक रिपोर्ट मांगी है।