Reconstruction Work in Kedarnath: केदारनाथ धाम के मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य रफ्तार से चल रहा है। आजकल कड़ाके की ठंड में भी करीब 700 मजदूरों द्वारा चल रहा है पैदल मार्ग पूरा करने का कार्य।
तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
आपको बता दे, आजकल उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड शुरू होने लगी है। इस ठंड के बीच धाम में सड़क, पुल, अस्पताल, बीकेटीसी भवन के साथ अन्य भवन के कार्य इस साल पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। केदारनाथ- गौरीकुंड पैदल मार्ग को पूरा करने के लिए करीब 700 से अधिक मजदूर काम पर लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
केदारनाथ धाम में माइनस में पहुंचा तापमान
आजकल केदारनाथ धाम में देर शाम से तापमान माइनस में पहुंच रहा है, साथ ही सुबह ठंड कुछ अधिक हो रही है। आपको बता दे जानकारी के अनुसार रात को केदारनाथ धाम में तापमान करीब – 4 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे कड़ाके की ठंड के मौसम में भी मजदूरों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें पैदल मार्ग से घोड़ा- खच्चर द्वारा हर दिन कई क्विंटल निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई जा रही है। साथ ही बेस कैंप के पास सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी अब अंतिम चरण पर पहुंच गया है।