Ayushman Card Benefit Update: उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैI राज्य के सभी निजी यानी प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल सकेगी, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों सहित सभी निजी अस्पतालों में लोग उपचार कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी निजी अस्पतालों में 10 से 15 बेड आरक्षित करने की व्यवस्था बनाने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत सभी नागरिकों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है, जिसके लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों सहित कुछ निजी अस्पतालों में लोग उपचार करा पा रहे थे, हालांकि राज्य में कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे भी हैं जो की आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं हैI लेकिन अब राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज करना अनिवार्य करना होगा।
सरकार ने उठाया यह कदम
राज्य के सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज किए जाने की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। जो अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं है, उन अस्पतालों में 10 से 15 बेड आरक्षित किए जाएंगे, इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।