Jhansi Medical College Fire: झांसी से आज बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थानीय मेडिकल कॉलेज के बच्चों की वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अचानक लगी आग में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। आपको बता दें कि झांसी के स्थानीय मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया।
हादसे जानकारी मिलने के बाद ही तुरंत जिलाधिकारी सहित प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर बुलानी पड़ी। आपको बता दें कि अभी तक प्रशासन की ओर से 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है, जिनमें सात बच्चों की पहचान कर ली गई है, जबकि तीन बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय निकू (NICU) वार्ड में करीब 49 नवजात बच्चे भर्ती थे हाथ से के दौरान 10 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 39 बच्चों को बचा लिया गया है। जिनमें कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज और मॉनिटरिंग की जा रही है। हादसे का कारण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज झांसी में हुए हादसे के बाद झांसी के डीएम के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अपने परिजनों के संबंध में जरूरी जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454417618 जारी किया गया है