Kedarnath MLA Asha Nautiyal Takes Oath: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने हल्द्वानी दौरे से पहले केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक आशा नौटियाल को केदारनाथ के विधायक बनने पर बधाई दी। आपको बता दें कि 20 नवंबर को केदारनाथ के विधायक सीट के लिए मतदान किए गए थे जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया गया।
सीएम धामी समेत बीजेपी नेता रहे मौजूद
श्रीमती आशा नौटियाल 5000 से अधिक वोटो से विधायक का चुनाव जीती थी, जिसका मुख्य श्रेय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जाता है। आपको बता दें कि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का शपथ ग्रहण समारोह देहरादून स्थित विधानसभा में आयोजित किया गया जिसमें शिरकत करने सीएम धामी के साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को केदारनाथ विधायक की शपथ उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी के द्वारा दिलाई गई। आपको बता दें कि मतदान में आशा नौटियाल लेते 23,814 वोट हासिल कर यह जीत दर्ज की थी।