आर्थिक तंगी में भी करें बेझिझक यात्रा , जाने IRCTC की “बुक नाउ, पे लेटर” सेवा …..

Travel Without Money In Train: रेल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला यातायात माध्यम है। IRTC के द्वारा अपने यात्रियों के लिए कानूनों की जानकारी समय समय पर दी जाती है। साथ ही यात्रियों के लिए बिना पैसे भी यात्रा करने का विकल्प मुहैया करता है। यात्रा करने के 3 से 6 महीने में टिकट की रकम के भुगतान का का विकल्प दिया जाता है। तो वहीं, पेमेंट नहीं होने पर आईआरसीटीसी के द्वारा अकाउंट बंद किया जाता है

क्या है BNPL सेवा ।

“बुक नाउ, पे लेटर सेवा” विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभदायक है जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है लेकिन तुरंत भुगतान करने में असमर्थ हैं । अब वे अपनी यात्रा की योजना बिना किसी पैसों की परेशानी के कर सकते हैं। इस सेवा का उद्देश्य यात्रियों को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना और यात्रा को सुगम बनाना है । यह सुविधा अक्टूबर 2022 में शुरू की गई थी और धीरे धीरे यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही है।

क्या है BNPL सेवा

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुक नो पर लेटर सेवा शुरू की है इस सेवा के तहत यात्री बिना तुरंत पैसे दिए भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और बाद में EMI के जरिए भुगतान कर सकते हैं यह सुविधा CASHe , बजाज फिनसर्व, और NTT डेटा पेमेंट सर्विसेज जैसी वित्तीय कंपनियों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों को टिकट बुक करने के बाद 3 से 6 महीना के भीतर EMI के जरिए भुगतान करने का मौका दिया जाएगा ,जिससे उन्हें यात्रा के समय वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

ये भी पढ़े:  Farmer Killed By Elephant: लालढांग से आई दिल दहला देने वाली घटना, जंगली हाथी ने 1 किसान को पटक– पटक कर मारा, वन विभाग द्वारा मामले की जांच……

किन बातों का रखें ध्यान।

हालांकि इस सेवा का उपयोग करते समय यात्रियों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर वे समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो IRCTC उनका अकाउंट बंद कर सकता है इससे वह भविष्य में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे इसलिए यात्रियों को तय समय पर भुगतान करना जरूरी है ताकि वे इस सुविधा का फायदा उठाते रहें और उनकी यात्रा में कोई बाधा ना आए।

Book now, pay later की प्रक्रिया

IRCTC ki “बुक नाउ, पे लेटर” की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ,इस प्रक्रिया का पालन करें

  1. IRCTC एप में लॉगिन करें
  2. टिकट बुक करने के लिए जरूरी जानकारी भरें
  3. ट्रेन चुने और आगे बढ़ें
  4. पेमेंट के लिए आगे बढ़ने पर , ‘बुक नाउ, पे लेटर ’ के विकल्प पर जाएं
  5. इसके बाद , पेटीएम पोस्टपेड पर ले जाया जाएगा
  6. पेमेंट पूरा करने के लिए , पेटीएम नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
  7. ओटीपी डालने के बाद , टिकट बुक हो जाएगा ।
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.