उभरते सितारे विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर से लिया ब्रेक, जानिए किस कारण लिया फैसला

Vikrant Massey Announce Break: बॉलीवुड जगत से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्रांत मैसी ने अचानक एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान किया है जिससे उनके फैंस निराश हो गए है। विक्रांत के फैन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री मैं भी निराशा की लहर है। आपको बता दें कि विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने की बात कही है लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने का कारण नहीं बताया है।

कई फिल्मों में अभिनय कर चुके

12th फेल, सेक्टर 36, हसीन दिलरुबा और फोरेंसिक जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके विक्रांत मैसी ने अचानक अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि विक्रांत मासी ने सोमवार 2 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। आपको बता दें कि विक्रांत को उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी।

अपने पोस्ट में विक्रांत ने लिखा कि “अब वह एक अच्छा पति एक अच्छा पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे। पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा मुझे एहसास हो गया कि अब से मैं आ गया है कि मैं अपने आप को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अच्छे एक्टर के तौर पर भी”I

साथ ही उन्होंने कहा आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखरी बार मिलेंगे, जब तक सही ना हो। आखिरी दो फिल्में और कई सालों की यादें हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका भारी रहूंगा।”

ये भी पढ़े:  राज्य सरकार द्वारा विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका, छात्रवृत्ति को मिली मंजूरी….
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.