राष्ट्रीय खेलों में तैराकों के लिए अच्छी खबर, ऑटोमैटिक वाटर हीटर की मिलेगी सुविधा…..

Uttarakhand National Games Update: उत्तराखंड में जल्द होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलो की तैयारी चल रही है जिसमें राज्य द्वारा ठंड के मौसम को नजर में रखते हुए तैराकों के लिए 16 हॉट वॉटर पंप का इंतजाम किया गया है ।

प्रतिस्पर्धा गर्म पानी में होगी

हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैराकी की प्रतियोगिताएं जनवरी-फरवरी के कड़ाके की ठंड में होने की वजह से प्रतियोगिता गर्म पानी में करवाई जाएंगी। इसके लिए खेल निदेशालय ने तीन स्विमिंग पूलों के पानी को गर्म रखने के लिए 16 हॉट वाटर पंप लगाए हैं। नौकायन, राफ्टिंग और अन्य जल खेलों के लिए यूरोप की ठंड को आधार माना जाएगा, जहां टिहरी से भी ज्यादा ठंड पड़ती है। इससे खिलाड़ियों को ठंडी लहरों में प्रदर्शन कर पदक जीतने की चुनौती दी जाएगी।

कड़ाके की ठंड में होंगी प्रतियोगितायें

हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैराकी की प्रतियोगिताएं जनवरी-फरवरी के कड़ाके की ठंड में होने की वजह से उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डी.के. सिंह के अनुसार, कायकिंग, कैनोइंग और रोइंग की प्रतियोगिताएं टिहरी झील में की जाएगी। झील में अलग-अलग लेन बनाई जाएंगी, जबकि कैनोइंग का एक हिस्सा शिवपुरी के सलालम में आयोजित होगा। आपको बतादें राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन टनकपुर में किया जाएगा।

वाटर हीटिंग मशीनों का होगा उपयोग

एसोसिएशन के अनुसार, खेलों के समय टिहरी का तापमान 20 से 26 डिग्री के बीच रहेगा। भारतीय खिलाड़ी पहले से ही यूरोप में 10-15 दिन तक ठंड में रहकर इन खेलों में अभ्यास किया है । जिसे ध्यान में रखते हुए तैराकी प्रतियोगिताओं के दौरान जहां ज़्यादा ठंडा पानी होगा वहां पानी को गर्म रखने के लिए ऑटोमैटिक वॉटर हीटिंग मशीनें लगाई जाएंगी ताकि खिलाड़ी बिना ठंड महसूस किए प्रदर्शन कर सकें। साथ ही, तीन स्विमिंग पूलों के पानी को गर्म रखने के लिए 16 हॉट वाटर पंप लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़े:  Monsoon Satra In Gairsain: कल से शुरू होगा 3 दिवसीय मानसून सत्र, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.