बद्रीनाथ हाइवे पर सेना का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू कर बची जवानों की जान….

Soldiers Rescued in Badrinath Highway: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में अनियंत्रित सेना का वाहन हाईवे के डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले में जा फंसा ।

घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले में जा फंसा । दुर्घटना में कुछ जवान घायल हो गए। बताया  जा रहा है कि, गाड़ी में जोशीमठ तैनात मद्रास रेजिमेंट के जवान सवार थे, और वाहन  ज्योर्तिमठ से देहरादून जा रहा थे। दुर्घटना के तुरंत बाद, राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कुछ जवान इस हादसे में घायल हुए, जिन्हें रेस्क्यू कर चिकित्सा सहायता दी जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने पुष्टि की कि सभी घायलों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।

हाईवे पर बरतें सावधानी

आपको बतादें, दुर्घटना के पीछे वाहन से नियंत्रण खोना या ब्रेक फेल होना संभावित कारण माने जा रहे हैं। हालांकि, असली वजह जांच के बाद स्पष्ट होगी। प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों को हाईवे पर सावधानी बरतने और फिसलन भरे रास्तों पर धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है। घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है, और इस घटना से सबक लेते हुए सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  Virat Kohli Video : विराट कोहली के संन्यास को लेकर वायरल हो रही वीडियो, ‘‘मैं हमेश नहीं खेलूंगा’’ पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.