Drug Smuggler Arrested By Dehradun Police: देहरादून पुलिस के द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई हैI विकास नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से लाखों रुपए की कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ ही तीन नशा तस्करों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के द्वारा उत्तराखंड में नशा तस्कर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 8 जनवरी को विकास नगर से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार 3 तस्कर
गिरफ्तार हुए नशा तस्करों के कब्जे से लगभग 47 ग्राम अवैध स्मैक और 118 ग्राम अवैध चरस भी बरामद की गई है। आपको बता दें कि देहरादून पुलिस के द्वारा राज्य में बढ़ती नशा तस्करी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है जिसके चलते पुलिस के जाल में नशा तस्कर फस रहे हैं और गिरफ्तार हो रहे हैं।