Jollygrant Airport Dehradun: देहरादून एयरपोर्ट में भुवनेश्वर- देहरादून- श्रीनगर की फ्लाइट को उड़ान के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस साल 6 फरवरी से शुरू होगी इंडिगो कंपनी द्वारा यह फ्लाइट।
6 फरवरी को भरेगा पहली उड़ान
आपको बता दें, देहरादून शहर का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अब भुवनेश्वर- देहरादून- श्रीनगर को जोड़ने जा रहा है। देहरादून एयरपोर्ट पर ऐसा पहली बार होगा जब एक साथ तीन शहरों को आपस में किसी उड़ान द्वारा जोड़ा जाएगा। इंडिगो कंपनी द्वारा इस साल 6 फरवरी को यह फ्लाइट शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इंडिगो का 186 सीटर विमान भुवनेश्वर- देहरादून- श्रीनगर के बीच उड़ान भरेगा, जिसके ऑनलाइन टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है।
जुड़ने जा रहे तीन शहर
आपको बता दें, यह विमान 6 फरवरी को उड़ीसा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 9:05 बजे देहरादून पहुंचेगा। इसके बाद देहरादून एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को उतारने के बाद यहां से श्रीनगर के यात्रियों को लेकर यह विमान सुबह 9:45 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा। श्रीनगर से देहरादून और भुवनेश्वर के यात्रियों को लेकर यह विमान वापस दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा।
साथ ही, देहरादून एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सभी यात्रियों को लेकर दोपहर 1:20 बजे वापस भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा। जानकारी के अनुसार, देहरादून से भुवनेश्वर का सफर लगभग 2 घंटे और देहरादून से श्रीनगर का सफर इस उड़ान के द्वारा 1 घंटा 5 मिनट में तय किया जा सकेगा।
जानिए उड़ान का किराया और यात्रा का दिन
इंडिगो की यह नई फ्लाइट भुवनेश्वर– देहरादून– श्रीनगर में सप्ताह में सिर्फ 3 दिन यानी- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। जानकारी के अनुसार, यात्रियों की संख्या बढ़ाने के बाद इंडिगो की फ्लाइट को सप्ताह के सभी दिन भी चलाया जा सकता है। आपको बता दे, 6 फरवरी को देहरादून से भुवनेश्वर के लिए यात्रा का टिकट 4,999 और देहरादून से श्रीनगर का टिकट 4,696 रुपए रहेगा। साथ ही बुकिंग कम या ज्यादा होने से किराया भी उसके हिसाब से ही लिया जा सकता है।