Car Accident On ONGC Chowk Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित ओएनजीसी चौक से एक बार फिर बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार देर शाम एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ओएनजीसी चौक पर डिवाइडर से टकराकर कर पलटने की घटना रविवार देर शाम करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। आपको बता दे ओएनजीसी चौक के पास एक मारुति कार चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण कार का टायर अचानक फट गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिस दौरान यह हादसा हुआ उसे समय कार में चार लोग सवार थे। हादसा होने से कार में बैठे चारों युवक घायल हो गएI आसपास के लोगों ने हादसा होते ही तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।