Mahakumbh 2025 Start: आज यानी 13 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। हिंदू मान्यताओं में महाकुंभ का विशेष महत्व है। इस वर्ष हो रहा महाकुंभ बेहद खास है क्योंकि इस बार 144 साल बाद ग्रहण का दुर्लभ संयोग बनने वाला है। इस वर्ष महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है।
आज 144 वर्ष बाद महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
आपको बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक चलेगा इस दौरान दुनिया से आए करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ के आरंभ परअब तक है। वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा सरकार के द्वारा महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की गई है साथ ही प्रशासन और सेवकों के समर्पण ने भी श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बना दिया है।
अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ लगभग 45 दिनों तक चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ के पहले दिन आज सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा इस बार आयोजित हो रहे महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी देशवासियों को महाकुंभ के आरंभ होने पर बधाई दी है।
सीएम धामी ने दी बधाई
सीएम धामी ने पोस्ट करते हुए लिखा “सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक है महाकुंभ..! आप सभी को पौष पूर्णिमा के शुभ दिन और प्रयागराज की पवित्र धरा पर महाकुंभ के शुभारंभ की हार्दिक बधाई। आज से शुरू हो रहा महाकुंभ पर्व भारत की प्राचीन संस्कृति एवं देश–विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहां आकर न केवल हम शारीरिक शुद्धता प्राप्त करते हैं, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव भी करते हैं।”