पहाड़ियों ने एक बार फिर ओढ़ी बर्फ की चादर, सैलानियों ने उठाया बर्फबारी का लुफ्त, तापमान में…..

Rain and Snowfall in Uttarakhand: आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का मौसम कुछ बदला सा दिखाई दिया। मौसम बदलने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे।

तापमान में आई गिरावट

आपको बता दे, उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से चटकती धूप पड़ने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी, मगर आज सुबह से ही पूरे राज्य के मौसम में तब्दीली हुई। मौसम बदलने से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी दिखाई दी जिससे ठंड में बढ़ोतरी पाई गई।
राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट हुई। पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ती नजर आ रही है।

भारी बर्फबारी से सड़के बंद

जानकारी के अनुसार, आज हर्षिल, औली और चकराता में बर्फबारी हुई जिससे एक बार फिर वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। लोग बर्फबारी का मजा लेते दिखाई दिए ,साथ ही पैदल रस्ते और खेतों में भी बर्फ जम गई है।
इसके साथ ही, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें, देर रात औली में जमकर बर्फबारी होने से एक तरफ पर्यटकों ने बर्फबारी का मजा उठाया मगर साथ ही, सड़के बंद होने के कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़े:  2 People Died In Raipur : भारी बारिश ने बरपाया देहरादून में कहर, रायपुर में गई 2 लोगों की जान

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.