Nurse Found Dead In Haridwar: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र से एक सनसनीख़ेज़ खबर सामने आई है। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब शौचालय के अंदर एक नर्स का शव मिला।
ड्यूटी के दौरान गायब हुई नर्स
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान सलोनी ( 23 ) निवासी जमालपुर के रूप में हुई है और वह एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी। उसकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक थी, लेकिन वह गुरुवार शाम 5 बजे अचानक लापता हो गई। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने काफी प्रयास किया, लेकिन नर्स का कोई पता नहीं चल सका। अस्पताल के शौचालय के पास पहुंचने पर स्टाफ ने दरवाजा अंदर से बंद पाया। संदेह होने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा, जहां सलोनी का शव पड़ा था। उसका मोबाइल फोन भी पास में ही पड़ा मिला।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से बातचीत की और जांच शुरू कर दी।

